बिहार की राजनीति पर इस वक्त पूरे देश की नजर टिकी हुई है। लगातार बैठकों को दौर चल रहा है। भाजपा कांग्रेस राजद जदयू से लेकर तमाम छोटी-बड़ी पार्टियां एक्टिव हैं। नेताओं की बयानबाजी तेज है। इन सियासी अटकलों के बीच जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने बिहार के सीएम को लेकर कई बातें कही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को किसी पद की चाहत नहीं है।पटना। बिहार की राजनीति पर इस वक्त पूरे देश की नजर टिकी हुई है। लगातार बैठकों को दौर चल रहा है। भाजपा, कांग्रेस, राजद, जदयू से लेकर तमाम छोटी-बड़ी पार्टियां एक्टिव हैं। नेताओं की बयानबाजी तेज है। इन सियासी अटकलों के बीच जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने बिहार के सीएम को लेकर कई बातें कही।

जदयू नेता ने कहा कि राज्यपाल राज्य के प्रथम नागरिक हैं और ऐसी स्थिति में निश्चित रूप से हमारी अपेक्षा यह रहेगी कि राज्य के संवैधानिक प्रधान के कार्यक्रम में जाना चाहिए। अगर तेजस्वी यादव नहीं गए तो ये नजरिया उनका था।