कौशाम्बी: जिले में नौकरी दिलाने के बहाने ठगी करने वाला दलाल का भंडाफोड़ होना शुरू हो चुका है। आज का ताजा मामला थाना चरवा क्षेत्र के सैयदसरांवा गांव के सुखलाल पुत्र रामलौटन ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है। कि थाना क्षेत्र के पन्नोंई गांव के हरिश्चन्द्र पुत्र रामलखन पासी ने नौकरी दिलाने के बहाने 50,000 हजार रुपये की ठगी की है। इतना ही नहीं सूत्रों की चर्चाओं पर यदि गौर किया जाए तो यह दलाल सैकड़ों लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने से अपने जाल में फंसाकर करोड़ो रुपये हड़प कर चुका है। सूत्रों का कहना है। सपा सरकार में रहे सांसद शैलेन्द्र कुमार पासी को करीबी रिश्तेदार बताकर इस दलाल का यह धंधा काफी दिनों से चल रहा है। पीड़ित ने आज भाजपा सरकार के चायल विधान सभा के चर्चित ईमानदार विधायक संजय कुमार गुप्ता से इस दलाल पर कठोर कार्यवाही कराने की मांग की तत्काल प्रभाव से उन्होंने अपने लेटरपैट 253 चायल कौशाम्बी घ-6 No 102056 में लिखकर so चरवा को आदेशित किया गया है। कि अवलोकन कर कार्यवाही किया जाऐ। पीड़ित ने सुबह से शाम तक थाना की चौखट पर बैठा रह गया है। लेकिन इस दलाल खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई पुलिस चरवा यह बड़ा सवाल है। केशव कंस की नगरी में पुलिस कानून व्यवस्था पर खबर यह सवाल खड़ा कर रहा है। कि इस तरह के दलालों के खिलाफ कब तक कार्यवाही होगी