समीक्षा बैठक में यूपीआरएनएन के प्रोजेक्ट मैनेजर पर भी गिरी गाज, प्रोजेक्ट मैनेजर के विरुद्ध डीएम ने शोकॉज नोटिस जारी करने के दिये निर्देश
5 वर्षो से अधिक लंबित निर्माण कार्यो को एक अभियान चलाकर कराये पूरा-डीएम कौशाम्बी
जिले के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन
पालतू गोवंशों की भी होगी टैगिंग-डीएम कौशाम्बी
विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर होगी कड़ी से कड़ी कार्यवाही- डीएम कौशाम्बी
डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा ने खाद्य विभाग को अभियान चलाकर नमूना लेकर खाद्य पदार्थों की जांच करने के दिये निर्देश.
कौशाम्बी उत्तर प्रदेश
बता दु की आज दिनांक 3/2/2020 को डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीएम कौशाम्बी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यो को समयबद्धता एंव गुणवत्तापूर्ण के साथ पूर्ण करने के दिये आवश्यक निर्देश।
डीएम ने दो टूक शब्दो मे कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन एंव निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं, होगी कड़ी से कड़ी कार्यवाही।
जिले के विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि 5 वर्ष से अधिक लंबित कार्यो को अभियान चलाकर पूर्ण कराये।
बैठक में अनुपस्थित रहने तथा निर्माण कार्यो मे लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर के वेतन रोकने के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु प्रबंध निदेशक को पत्राचार किये जाने की कार्यवाही करने के लिए सीडीओ कौशाम्बी को निर्देशित किया।
डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सिधिकारी को पालतू पशुओं के टैगिंग के कार्य को 25 फरवरी तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया।
डीएम ने प्लास्टिक उपयोग के प्रतिबंध को कड़ाई से रोके जाने हेतु सभी बीडीओ व ईओ को अभियान चलाकर अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया।
डीएम कौशाम्बी ने ट्रामा सेंटर के निर्माण कार्य की प्रगति ठीक न पाए जाने से यूपी आर एनएन के प्रोजेक्ट मैनेजर के विरुद्ध शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
उत्तर प्रदेश
डीएम कौशाम्बी ने गंगा के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में बन रहे खेल निर्माण के कार्यो को तत्काल पूर्ण कराये जाने का निर्देश परियोजना निदेशक को दिया।
डीएम ने गंगा के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में बनने वाले सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य को तत्काल प्रारंभ करते हुए उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश डीपीआरओ कौशाम्बी को दिया।उन्होंने शौचालयों के निर्माण कार्य को प्रशिक्षित मिस्त्रियों से कराये जाने के लिए भी निर्देश दिया।