UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीते दिनों अपने दो नेताओं रोली तिवारी मिश्रा (Roli Tiwari Mishra) और ऋचा सिंह (Richa Singh) को पार्टी ने निकाल दिया. इसके बाद विरोधी दलों ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर जुबानी तीर दागे हैं. लेकिन अब पार्टी से निष्कासित नेता ऋचा सिंह का बयान आया है. जिसमें उन्होंने सपा प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
लगाए ये आरोपपार्टी से निकाले जाने पर सवाल उठाते हुए ऋचा सिंह ने कहा, “सपा समाजवाद की बात करती है लेकिन जाति के आधार पर मेरा निष्कासन कर दिया गया है. मैं इस देश की आधी आबादी से आती हूं. जहां ये आधी आबादी का नाम लेकर राजनीति करना चाहते हैं. वहीं आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली महिलाएं जो उसका संघर्ष करती हैं और आज तक पार्टी के खिलाफ कोई काम नहीं किया गया. लेकिन इसके बावजूद मुझे पार्टी से निष्कासन किया जाना मेरे लिए स्तब्ध कर देने वाला है.”