- दस लाख रुपये के आभूषण लिए घंटे भर तड़पते रहे घायल
चायल : सरायअकिल थाना के कोटिया गांव के समीप बुधवार की रात दो बाइक सवार सराफा व्यापारी सड़क हादसे में घायल हो गए। आसपास रहे लोगों ने घटना की सूचना हलका पुलिस को दी। आरोप है कि एक घंटे तक हलका पुलिस नहीं पहुंची तो पास के पिपरी थाना को खबर की। जिसके बाद घायलों को प्रयागराज के एसआरएन में भर्ती कराया गया। आभूषण भी सुरक्षित घायलों के स्वजनों को सौंपा गया है।
सरायअकिल कस्बा निवासी कुलदीप पुत्र विद्या सोनी व संतोष पुत्र सुंदर लाल सोनी सराफा व्यापारी हैं। बुधवार को दोनों एक बाइक पर सवार होकर प्रयागराज सोने चांदी की खरीदारी करने के लिए गए हुए थे। खरीदारी करके दोनों घर लौट रहे थे। इस बीच रात्रि करीब आठ बजे जैसे ही उनकी बाइक सरायअकिल थाना क्षेत्र के कोटिया बिजली उप केंद्र के पास पहुंचे तभी किसी वाहन को बचाने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर किनारे खड़े एक पिकअप से भिड़ गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । बैग में रखा करीब दस लाख रुपये का आभूषण भी उनके साथ पड़ा था। हादसे की जानकारी होने पर पास रही चाय की दुकान पर रहे लोग घटनास्थल पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। आरोप है कि सूचना के बाद भी हल्का पुलिस नहीं पहुंची करीब एक घंटे घायल सड़क पर तड़पते रहे तो लोगों ने पिपरी पुलिस को समाचार पहुंचाया। पिपरी थाना के सिपाही नवीन कुमार घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तिल्हपुरमोड़ बजार में स्थित आदित्य अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी स्थिति देख कर डाक्टरों ने एसआरएन के लिए रेफर कर दिया। घटना के मिले समाचार के बाद बदहवास हालत में पहुंचे स्वजनों से पुलिस ने पूछ ताछ करने के बाद आभूषण स्वजनों को सौंप दिया। स्वजनों के मुताबिक कुलदीप की हालत चिंता जनक स्थिति में है ।
