संजय राउत के बयान पर कंगना रनौत का पलटवार,
संजय राउत के बयान पर भड़कीं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कहा – आ रही हूं 9 सितंबर को, तोड़ दो मेरा जबड़ा
कंगना रनौत का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है. तीखे बयानों के बीच रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि क्या कंगना रनौत में इतनी हिम्मत है कि वो अहमदाबाद के बारे में भी ऐसा बोल सकें? उन्होंने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत अगर महाराष्ट्र से मांफी मांगेगी है तो मैं माफी के बारे में सोचूंगा. संजय राउत के बयान के बाद कंगना रनौत ने भी एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्हों अपनी बात रखी. कंगना ने कहा संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है. मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है. हमारे देश में लड़कियों के साथ दहेज के नाम पर मारा पीटा जाता है. जबड़े तोड़ दिए जाते हैं. आगे कंगना कहती है कि जब आमिर खान ने कहा था, मुझे इस देश में डर लगता है तो किसी ने उनके लिए गंदे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था. कंगना ने कहा 9 सितंबर को आ रही हूं, आप लोगों ने कहा आप मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार देंगे. तो चलिए 9 सितंबर को मिलते हैं.
*कंगना रनौत को गृह मंत्रालय की तरफ से मिली वाई Y श्रेणी की सुरक्षा*.
*मोहम्मद अहमद क्राइम चीफ ब्यूरो कौशांबी*
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोत को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। इसपर कंगना ने गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा। अभिनेत्री ने कहा कि शाह चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा दी गई कंगना रनौत दी गई श्रेणी की सुरक्षा तहत अब कंगना की सुरक्षा में 11 जवान तैनात रहेंगे। इसमें एक या दो कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी होंगे। बताया जा रहा है कि 9 सितंबर को जब कंगना मुंबई पहुंचेंगी, उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल जाएगी।
अभिनेत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, *जय हिंद*।
*मोहम्मद अहमद क्राइम चीफ ब्यूरो कौशांबी*