शोक सभा कर पासवान जी को श्रद्धांजलि दी गई
दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को जिला मुख्यालय मंझनपुर लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में शोक सभा समय 12:00 बजे संपन्न की गई शोक सभा के मुख्य अतिथि राजीव पासवान प्रदेश अध्यक्ष दलित सेना लोजपा उत्तर प्रदेश एवं 253 विधानसभा चायल प्रभारी राजीव पासवान ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी दलित सेना के संस्थापक और दूसरे अंबेडकर माननीय रामविलास पासवान जी नई दिल्ली के निजी अस्पताल में दिनांक 8 अक्टूबर 2020 को बीमारी के कारण निधन हो गया था और बताया कि दलितों के राम माननीय रामविलास पासवान जी गरीब नौजवान किसान असहाय के मसीहा थे 6प्रधानमंत्री के साथ मंत्रिमंडल में कार्य किए थे और निधन होने से पूरा देश में कार्यकर्ता व अन्य दलों के बीच शोक की लहर दौड़ गई थी दिनांक 11 अक्टूबर 2020 को माननीय पासवान जी के आवास पटना पर दलितों के राम के अंतिम दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था मैं 1999 दलित सेना से सक्रिय होकर मान्य पासवान जी के आशीर्वाद से प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य भारतीय खाद्य निगम के पद पर कार्य कर रहा हूं मान्य पासवान जी से मेरा परिवारिक संबंध था और हर एक कार्यकर्ता को बेटा के समान मानते थे हमेशा न्याय की लड़ाई लड़ते थे मंडल कमीशन से लेकर एससी एसटी एक्ट को न्याय दिलाने का कार्य किए थे माननीय पासवान जी की कमी हमेशा खलेगी और माननीय पासवान जी के लिए निशब्द है कहा कि हम दलित सेना की तरफ से पीएम मोदी जी से मांग की है कि माननीय पासवान जी देश के दूसरे अंबेडकर थे उन्हें भारत रत्न दिलाते हुए नई दिल्ली के 12 जनपद के जिसमें पासवान जी से रहते थे उसे स्मारक घोषित किया जाए और कहा कि देश के युवा हृदय सम्राट माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के अधूरे सपने को पूरा करने का कार्य करेंगे पूरे देश में दलित सेना लोजपा कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट के लिए मौन रखा कर शोक सभा और सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्य रूप से राजीव पासवान प्रदेश अध्यक्ष दलित सेना एवं 253 विधानसभा प्रभारी चायल शैलेंद्र कुमार राज पासी जिलाध्यक्ष लोजपा कौशांबी बनवारी लाल पासवान जिला अध्यक्ष दलित सेना कौशांबी राम विशाल पासवान और प्रदेश अध्यक्ष दलित सेना विवेक पासी सोनू पति इजहार कुशवाहा जी राम मिलन दीनानाथ कोरी आदि भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी