शिवसेना पार्टी के नेता अजित दादा के तरफ से एक अच्छी पहल साड़ी एवं बर्तन बांटा गया. साथ में जितने लोग मौजूद थे सबको नाश्ता भी कराया गया.

मुंबई पालघर वसई ईस्ट भोइडापाड़ा केलीचा पाड़ा मैं आज शिवसेना की तरफ से हल्दी कुमकुम का प्रोग्राम मनाया गया जिसमें आए हमारे श्री अजीत दादा वैती समन्वयक बोईसर विधानसभा वसई समाजसेवक श्री नंद कुमार पाटिल उपविभाग प्रमुख श्री दिवाकर सिंह उपतालुका प्रमुख श्री विशवास किड़ी विभाग प्रमुख सो शिल्पा दि सिंग मा नगर सेविका और भी कार्यकर्ताओं ने मिलकर साड़ियां बाटी और प्लेट बाटे और नाश्ता का भी इंतजाम किया.

लॉक डाउन के चलते लोगो के काम धंधे बंद होने से गरीबो व श्रमिक वर्ग के लोगों को काम न मिलने के कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा उन्हें राशन तो मुहैया हो रहा है पर अन्य चीजे पैसों के अभाव में नही खरीद पा रहे है ऐसे में अजित दादा सब के दुख दर्द को समझते हुए लोगों की मदद की.
इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तेखार हुसैन मुंबई पालघर