शादी ने बजाया चायल ट्रैफिक का बाजा, घंटों लगा जाम.
जाम में फंसकर हलकान हुए राहगीर.
कौशाम्बी -थाना -पिपरी चायल मामला रात बीच सड़क पर बरात की चढ़त होती रही और जनता को जाम झेलना पड़ा। लालापुर चायल रोड पर मैरिज हॉल के सामने ही बीच सड़क पर अवैध तरीके से वाहन खड़े रहे। शादी समारोह में आई गाड़ियां सड़क पर ही पार्क कर दी। इस दौरान जाम के कारण लोगों को एक घंटे तक मुसीबत झेलनी पड़ी.
रात 10 बजे जैसे ही शहनाईयों की गूंज शुरू हुई तो अवैध तरीके से वाहनों ने जाम लगा दिया। लालापुर चायल वाहनों की लंबी लाइन लग गई। शादी समारोह के कारण गाड़ियां पार्क कर दी गईं। जबकि अन्य गाड़ियों को दोनों साइडों में बीच सड़क पर लगा दिया। जिससे वाहनों की लंबी लाइन लगती चली गई। इस दौरान लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। यह पहला मौका नहीं है जब बीच सड़क पर मंडपों के बाहर जाम लगा है।
इस दौरान वाहनों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा कराने के लिए न पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था थी और न ही पार्टी आयोजक, मैरिज हॉल प्रबंधन ने इसके लिए अपने लोगों को तैनात किया था। देखते ही देखते एक के पीछे एक वाहन फंसते चले गए। उसके बाद कोई यू-टर्न कर वापस शहर आना चाहा तो उसे भी जगह नहीं मिली। इतनी भी जगह नहीं मिल रही थी कि चारपहिया वाहनों में सवार लोग गेट खोलकर बाहर निकल सकें। जाम से निकलते तक लोग वाहन में ही बंद रहे। कई वाहनों में छोटे बच्चे और महिलाएं भी सवार थीं.