वोलिवुड स्टार सोनू सूद 45000 गरीबो को खिला रहे है खाना
दुनिया में फेली कारोना वाइरस को लेकर सभी लोग चिंतित है और हर कोई इस महामारी से लड़ने को तयार बेठा है और हर तरह की मदद कर रहा है वही अगर बात की जाये वोलिवुड सितारों की तो वेह भी जरुरत मन्दो की मदद करने में पीछे नही है वही अगर हम बात करे मोगा के जमपल वोलिवुड स्टार सोनू सूद की तो वेह भी इस समय मुंबई में जहा उन्होंने डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए अपने होटल के दरवाजे खोल चुके है वही उनकी और से अब करीब 45000 गरीबो को खाना खिलाने का काम उनके दुवारा बने गई संस्था शक्ति अन्दानम को बना कर गरीबो को खाना खिला रहे है जीकर योग है शक्ति सागर उनके पिता जी का नाम था और वेह मोगा में एक बड़े व्यपारी थे और सोनू सूद ने उनके नाम पर यह संस्था शुरू की है वही उन्होंने ने जनता के नाम पर एक सन्देश भी दिया आओ सुनते है सोनू सूद से
मोगा पंजाब से संवाददाता कशिश सिंगला की रिपोर्ट