वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अब ग्रामीण क्षेत्रों की ओर पांव पसारने लगा है। आये दिन अब राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में पॉजिटिव लोग मिलने कारण सरकार अब विशेष रूप से गांवो में मोबाइल स्वास्थ्य टीमों को भेज कर जांच करवा रही हैं। ब्यावर के आस पास के गांवों में भी पॉजिटिव मिलने से अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। इसी के चलते गुरुवार को ब्यावर खास में मोबाइल स्वास्थय टीम ने ब्यावर खास में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की । खांसी ,जुकाम, बुखार आदि से ग्रसित व्यक्तियों की जांच कर के दवाई दी गई। ब्यावर खास के सदर बाजार में पंचायत चबूतरे पर जवाजा से आईं टीम में डॉक्टर प्रीतीश शर्मा, फार्मिस्ट गोविन्द सिंह, के साथ ब्यावर खास उप स्वास्थय केन्द्र से ANM अंजना मैसी, आयुर्वेद अस्पताल की GNM विमला कुमावत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा रावत,पुष्पा वैष्णव, आशा सहयोगिनी आशा देवी,संतोष देवी,अनीता देवी ने लोगों की जांच की और दवाई दी गई।ब्यावर खास के उप सरपंच अशोक वैष्णव,नन्द किशोर जांगिड़,राहुल कोठारी, मोहन छिपा ,प्रहलाद सोनी, प्रदीप कोठारी आदि ग्रामीणों ने स्वस्थ टीम का व्यवस्था बनाने में मदद की।