आज दिनांक 22/ 03/ 2024 को गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों द्वारा विशेष शिविर के पाँचवे दिन “विश्व जल दिवस” पर संगोष्ठी हुई और सेवा कर्मियों के बीच भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रथम सत्र में आमंत्रित वक्ता डा. अतुल कुमार कुशवाहा ने कहा कि “इस वर्ष जल दिवस का थीम ‘शांति के लिए जल’ है। यानी जब हम पानी के लिए सहयोग करते हैं तो एक सकारात्मक प्रभाव पैदा कर सकते हैं, सद्भाव को बढ़ावा देना, समृद्धि पैदा करना और साझा चुनौतियों का सामना करना । उन्होंने जल संरक्षण के उपाय भी बताए- यह जांच करें कि आपके घर में पानी का रिसाव न हो । आपको जितनी आवश्यकता हो उतने ही जल का उपयोग करें । पानी के नलों को इस्तेमाल करने के बाद बंद रखें ।मंजन करते समय नल को बंद रखें तथा आवश्यकता होने पर ही खोलें। नहाने के लिए अधिक जल को व्यर्थ न करें ।”
दूसरे सत्र में सेवा कर्मियों ने श्रमदान के अंतर्गत शिविर स्थल में पड़े ईंट-पत्थरों को एकत्रित किया एवं महाविद्यालय में फूल के पेड़ रोपित किये ।

राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डा. हेमंत कुमार बघेल प्रथम एवं द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा. गौरव पांडेय और वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. सीमा कुमारी उपस्थित रहें।
रिपोर्टर=अभिषेक ओबेरॉय
जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट