चित्रकूट ब्रेकिंग — ARTO विवेक शुक्ला को ओवरलोड गाड़ी पकड़ना पड़ा भारी,कार सवार दबंगों ने ARTO पर किया जान लेवा हमला,ओवरलोड ट्रक छुड़वाने को लेकर ARTO विवेक शुक्ला की लात घूंसो से जमकर की पिटाई,पिटाई के बाद दबंग ट्रक मालिक मौके से हुए फरार,पीड़ित ARTO ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग, राजापुर थाने के कस्बे का मामला ।

जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट