*तीन बेटियों के सर पर चायल विधायक ने रखा अपना हाथ*
*विधायक ने कहा कि मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान*
*चरवा कौशांबी* चायल विधानसभा के ग्राम सभा बसुहार में राम बाबू साहू की 15 दिन पूर्व असमय मृत्यु हो गई वह अपने पीछे तीन बेटियों सपना (18),कल्पना (16), अंकिता (14) एवं पत्नी को छोड़ गए आज इस परिवार के बीच में पहुंचकर चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने इनकी व्यथा सुना।
पुरुष विहीन इस परिवार के सामने मौजूदा संकट को देखते हुए इन बेटियों के सर पर विधायक संजय गुप्ता ने अपना हाथ रखा बड़ी बेटी व इनकी पढ़ाई लिखाई आदि का खर्च चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि जो भी खर्च इन बेटियों के प्रति व इनके परिवार के प्रति आएगा वह मेरे द्वारा वहन किया जाएगा एवं इनकी मां को तत्काल नगर पंचायत सराय अकिल में नौकरी दिलाई गई साथ ही तत्काल ग्यारह हजार रुपए की नगद धनराशि चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता के द्वारा प्रदान की गई।चायल
विधायक संजय कुमार गुप्ता का कहना है कि यह मेरा संकल्प है की इन बेटियों को किसी चीज का अभाव नहीं होने दूंगा बेटियां मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगी, अच्छी पढ़ाई करेंगीं अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने पिता का सपना साकार करते हुए परिवार का नाम रोशन करेंगीं