वाराणसी, जेपी पांडेय। श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योतिलिंग व गंगा आरती दर्शन की सुगमता के लिए गंगा पार रेती पर राजघाट से रामनगर तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क और सिग्नेचर ब्रिज बनाने को लेकर लोक निर्माण विभाग ने मसौदा तैयार कर लिया है।

योजना को धरातल पर लगाने के लिए पीडब्ल्यूडी को 27.02 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी। जमीन अधिग्रहण करने के लिए 371 करोड़ 54 लाख 78 हजार रुपये और सस्पेंशन ब्रिज के लिए 368 करोड़ 19 लाख 53 हजार रुपये खर्च होगा। गंगा का जलस्तर कम होते ही जमीन का सीमांकन शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है।