कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज बाजार के कसिया रोड में स्थित कुमार पैथोलॉजी के दरवाजा का ताला तोड़ कर हजारों की चोरी हुई। कुमार पैथोलॉजी के अखिलेश कुमार गुप्ता (युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष)के यहा लगभग पच्चास हजार की चोरी हुई है, जिसमें फ्रीज, इनवर्टर बैट्रा, जूता, चप्पल व कुछ दवाईयाँ आदि की चोरी हुई है। मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस जाँच पड़ताल कर कानूनी कार्यवाही करने दिया भरोसा। आपको बताते चले कि बीते सात दिनों के अंदर चार चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक एक का भी खुलासा स्थानीय पुलिस करने में नाकाम रही है। कस्बे वासियों में चोरियों को लेकर आक्रोश है।