लॉक डाउन के चलते परमिट टैक्सी मालको का निकला दिवाला।
– लोन की किश्ते ओर परमिट फीस का भुगतान भी करना हुआ मुश्किल।
– सरकार से दूसरे कारोबार की तरह टैक्सी चालकों को भी पंजाब में टैक्सी को छूट देने की की मांग।
एंकर-
आज देश भर में लॉक डाउन को करीब डेड महीना हो गया है और पहले दिन से ही ट्रांसपोर्ट पर पूरी तरह पाबंधी लगा दी गई थी और तभी से ही टैक्सी मालको की गाड़ियां एक जगह पर चक्का जाम होकर रह गया जिसके बाद उनका काम ठप होने के चलते लगातार वो कंगाली की ओर बढ़ रहे है और उनको लोन का ब्याज़ ओर परमिट फीस लगातार पड़ रही है जिसके चलते आज उनकी आर्थिक हालात बहुत बुरी हो चुकी है और सरकार से लगातार मांग की जा रही है के उनको दूसरे राज्यो में भले ही इज़ाज़त न दे कम से कम स्टेट में चलने की इजाज़त दे ता जो वो अपने घर का खर्च चला सके।
व/ओ-
आज़ाद टैक्सी यूनियन के प्रधान हरजीत सोनू ने कहा के लॉक डाउन के बाद उनका रोजगार बिल्कुल ठप हो गया है और उनको लोन की किश्ते भले ही बैंक लेट भरने को कह रहे हो पर उनको ब्याज़ लगातार पड़ रहा है वही हमारे परमिट की फीस लगातार पड़ रही है पर खड़ी गाड़ियों के परमिट एक्सपायर हो रहे है ।उन्होंने कहा के इसके चलते आज उनकी आर्थिक हालत बहुत बुरी हो चुकी है और ना ही वो किसी के सामने हाथ फैला सकते है। उन्होंने कहा कि अगर किसी परमिशन के साथ हम कोई सवारी भेज देते है तो हमारे ड्राइवर को 14 दिन के लिए एकांतवास में रखने को कहा जाता है।उन्होंने मांग की के उनको परमिट फीस में छोट मिले और भले ही उन्हें राज्य से बाहर ना सही कम से कम सूबे के अंदर गाड़ी चलाने में छोट मिले त जो वो अपने घर का खर्च निकाल सके और उनके ड्राइवर को एकांतवास में ना रखा जाए।