लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर चौकी इंचार्ज ने चलाया चाभूक लोगो मे मची हड़कंप थाना कोखराज के मूरतगंज चौकी प्रभारी सूबेदार बिंद व हेड कानिस्टेबल रामकुमार दुबे ने बृहस्पतिवार को अभियान चला कर हररायपुर चौराहे पर अश्विनी बर्तन स्टोर लॉक डाउन के दौरान दुकान खुली रहने पर 188/269 के विरुद्ध कार्रवाई किया और मूरतगंज में मोहम्मद फैज़ान पुत्र नफीस उल्ला के भी विरुद्ध 188/269 के विरुद्ध कार्रवाई किया मूरतगंज में चेकिंग के दौरान 3 दुपहिया वाहनों को मास्क न पहनने व बे वजह घूमने पर ई चालान काटा और एक रईस जादे जो अपनी बुलेट गाड़ी लेकर नजारा लेने के लिए घूमने पर चौकी इंचार्ज ने बुलेट गाड़ी को सीज किया मूरतगंज पुलिस की इस कार्रवाई से लोगो मे दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है चौकी प्रभारी सूबेदार बिंद ने बताया कि जो लोग लॉक डाउन का पालन न करते हुए बे वजह घरो से बाहर निकल कर घूम रहे है और जो दुकाने खोल रहे है उन लोगो की लिस्ट बनाई जा रही है जल्द ही उन लोगो पर कार्रवाई होना तय है क्योंकि इस महामारी बीमारी से पूरा विश्व परेशान है कुछ ऐसे बेवकूफ किस्म के व्यक्ति है जो इतना समझाने के बावजूद भी नही मान रहे है जबकि पुलिस प्रशासन लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए रात दिन एक कर रही है तपती धूप में भ्रमण करके लोगो को घरो के अंदर रहने के लिए कहती है जब तक इन लोगो के विरूद्ध कठोर कार्रवाई नही होगी ये लोग मानने वालों में से नही है