सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान
“लॉकडाउन में खाली बैठे मज़दूरों को आमदनी देने का मामला। SC ने कहा- सरकार को ऐसा आदेश नहीं दे सकते। मौजूदा हालात में सरकार बेहतर समझती है कि संसाधन का कैसे बेहतर इस्तेमाल हो।
गर्भवती महिलाओं और दूसरे लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के पैसे देने की मांग पर भी आदेश से SC ने मना किया”
वहीं इससे पहले सुनावई करते हुए- J&K में 4G इंटरनेट बहाल करने की मांग पर SC में सुनवाई।
याचिकाकर्ता- डॉक्टर से बात करने, छात्रों की ऑनलाइन क्लास के लिए 4G ज़रूरी
केंद्र- वहां अभी भी आतंकवाद है
जज- आपको जो कहना है, हलफनामा दाखिल कीजिए। सोमवार को सुनवाई
केंद्र- कुछ इलाकों में बहाल किया जा सकता है, हर जगह नहीं