कौशाम्बी।* पुलिस अधीक्षक से व्यापार मंडल के पदाधिकारी आज मिलने पुलिस कार्यालय पहुचे जहॉ व्यापारियो ने एसपी को पत्र सौप कर लूट की घटनाओ के खुलासे की मांग की है। व्यापारी नेता अरविन्द केसरवानी ने कहा कि इन दिनो व्यापारियो के साथ लूट की घटनायें बढ गयी है जिससे व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहा है। वही व्यापारियो का कहना है कि घटनाये होने के बाद थाना पुलिस घटनाओ का खुलासा और रकम की बरामदगी नही कर पाती है।व्यापारियो के संगठन को पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिए है कि लुटेरो का चिन्हीकरण कर लूट की घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा। वही उन्होने व्यापारियो को कहा कि संदिग्ध जब दिखायी पडे तो उन्हे चिन्हित कर पुलिस को सूचित करें वही व्यापारियो से कप्तान ने कहा कि वह सतर्क रहें पुलिस कप्तान से मिलने वालो में अरविन्द केसरवानी प्रमोद कुमार साहू वेद प्रकाश डैनी विपीन केसरवानी प्रवेश केसरवानी वीरेन्द्र केसरवानी राकेश अग्रहरि कमलेश केसरवानी ब्रिजेश अग्रहरि सहित लूट के शिकार हुए दर्जनो व्यापारी शामिल रहें।