दोनों पहुंचीं दिल्ली
Land For Job Scamलैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। अब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को 9 फरवरी को पेश होने के आदेश दिए हैं। दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। बता दें कि लालू यादव पर नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप है।

कोर्ट ने नौ फरवरी को मामले में आरोपी बनाई गई राबड़ी देवी और राज्यसभा सदस्य डा. मीसा भारती को भी उपस्थित होने का निर्देश दिए हैं। कोर्ट के आदेश को देखते हुए राबड़ी देवी और मीसा भारती बुधवार की शाम दिल्ली रवाना हो गई।