*लाइट के लिए परेशान कसेंदा कौशांबी हरिजन मोहल्लावासी 20 दिन के बाद भी नहीं बदला जा सका जला ट्रांसफार्मर*.
*हरिजन मोहल्लावासी का आरोप है हमें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है*
कसेंदा गांव में दो ट्रांसफार्मर जल गया था.जहां एक ट्रांसफर कुछ समय बाद बन गया. वही हरिजन मोहल्लावासी का 20 दिन हो गया अभी तक नहीं बना. शिकायत करने वाले अनिल कुमार s/o लल्ला प्रसाद का कहना है दोनों ट्रांसफार्मर एक साथ वहां से निकला है एक ट्रांसफार्मर पहुंच गया और जो हम लोग का ट्रांसफर अभी तक नहीं आया.
ट्रांफार्मर जले 20 दिन हो गया है अभी नहीं बदला जा सका है। इसके चलते उमस भरी गर्मी लोग बिना बिजली के रहने को विवश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं अधिकारी बेखबर सो रहे है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर दावा किया गया था कि क्षेत्र में लगे हुए ट्रांसफार्मर जलने के बाद 48 घंटे में बदले दिए जाएंगे लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से ऐसा नहीं हो रहा है। *गांव के बबलू , तुलसीदास , हरि ओम , मुंशीलाल , राकेश , गुड्डू , रमेश , सुरेश और सुखराम ने कहा की उमस भरी गर्मी में बिना पंखे और कूलर के लोगों का जीना मुहाल हो गया है*। ट्रांसफार्मर जलने के कारण लाइट नहीं आने से लोग मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे है।साथ ही मौसम में आए परिवर्तन के कारण गांव में बड़ी मात्रा में मच्छरों के बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। नहीं हम पावर हाउस का घेराव करेंगे.