।मंगलवार को कर्नाटक से निम्बू लोड कर काठमांडू जा रहा ट्रक घाटी के अँधेमोड में अनियंत्रित हो पलट गया।जिससे चालक को गंभीर चोंटे आयी है।
ट्रक के सह चालक जितेन्द्र 28 वर्ष निवासी भरवारी जिला कोशाम्बी ने बताया कि कर्नाटक से निम्बू लोड करके मानिकपुर के रास्ते काठमांडू (नेपाल) जा रहे थे वह रात भर गाड़ी चलाने के बाद सो रहा था उसका साथी ड्राइवर मजलूम 32 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ गाड़ी चला रहा था मानिकपुर नगर निकलने के बाद पड़ने वाली कालीघाटी के अंधे मोड़ में अनियंत्रित हो ट्रक पलट गया जिससे ट्रक चला रहे मजलूम को गम्भीर चोट आई,आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक पलटते देख तुरन्त सरैयां चौकी सूचना दी,जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज घटना स्थल पर ट्रक में फंसे ट्रक चालक को निकाल अपनी गाड़ी में लाद कर सीएचसी मानिकपुर भेजा गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

बता दे कि काली घाटी के अन्य मोड़ सरल कर दिए जा चुके है लेकिन आखरी मोड़ अंधा व काफी खतरनाक होने के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है,अभी बीते रविवार की देर रात को भी नागपुर से कोयला लोड कर लखनऊ जा रहा ट्रक इसी मोड़ में पलट गया था।बतादें लगातार इस मोड़ में हो रही घटनाओं को देख पूर्व एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने पीडब्ल्यूडी को मोड़ सरल करने के लिए कहा था जिसपे कुछ दिन कार्य भी हुआ था लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद उसे ठंडे बस्ते में दाल दिया गया है।
Reporter Abhishek oberai Reporter Abhishek oberai karwi chitrakoot