==नैनपुर से भोमा वा चिरईडोंगरी से मंडला का सीआरएस हुआ — रेल इंस्पेक्शन के लिए आई वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ==
नैनपुर– नैनपुर में आज रेलवे सीआरएस टीम पहुंची जहां पर उन्होंने नैनपुर से भोमा तक रेलवे ट्रैक का इंस्पेक्शन किया। वही इसके पहले 1 मार्च को चिरईडोंगरी से मंडला का इलेक्ट्रिफिकेशन सीआरएस किया ।नैनपुर से भोमा ब्रॉड गेज निर्माण के 6 साल बाद बड़ी रेल का ट्रायल हुआ। रेल ट्रैक की जांच करते हुए सीआरएस ए के राय एवं उनकी जांच दल की टीम ने बैटरी से चलने वाली ट्रॉली में बैठ कर रेलवे ट्रैक का नैनपुर से भोमा तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भोमा से नैनपुर ब्रॉड गेज ट्रेन का ट्रायल भी हुआ। नैनपुर से भोमा तक निरीक्षण ट्रेन पहुंची। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा रेलवे पटरी के मेज़रमेंट लेने के साथ ही छोटे बड़े ब्रिज की जांचकर बारीकी से परीक्षण किया । जांच के उपरांत रिपोर्ट तैयार कर रेलवे मंत्रालय को दी जाएगी। मंत्रालय से अनुमति के बाद 6 साल के लंबे इंतजार के बाद लोगों को यात्री गाड़ी की सुविधा मिल सकेगी। रेल ट्रैक कंप्लीट होने पर इसकी सूचना दी गई। यहां सीआरएस की कार्यवाही रेलवे विभाग के द्वारा की गई। सवाल पूछे जाने पर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान सभी कुछ लगभग ठीक-ठाक पाया गया है। अब यह रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी। जिसके बाद रेलवे मंत्रालय तय करेगा कि यहां कब से ब्रॉड गेज ट्रेन चलाई जाएगी । नैनपुर से सत्येंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट इंडियन न्यूज़ 20