मुंबई पालघर वसई भोइडापाड़ा राजावली केलीचा पाड़ा रिलाएबल टाउनशिप में आज सुबह झंडा लहराया गया यहां के मुखिया अतिथि यहां के नगर सेवक वासुदेव पाटिल और उनके साथी राष्ट्रीय गान पढ़े और मिठाइयां बांटी कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ.इंडियन न्यूज़ 20 रिपोर्टर मोहम्मद महबूब खान पालघर मुंबई