आज दिनांक 19/03/ 2024 को गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा विशेष शिविर के दूसरे दिन “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पर संगोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इस अवसर पर पर दीवार लेखन भी कराया गया l
अतिथि वक्ता डा. राजेश कुमार पाल ने सेवा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि- “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (अर्थात् बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ) भारत सरकार द्वारा 2015 के जनवरी महीने में शुरू की गई एक योजना है। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ कल्याण की दक्षता में सुधार करना था। लड़कियाँ दुनिया की लगभग आधी आबादी पर कब्जा करती हैं इसलिए वे पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व के लिए आधी जिम्मेदार हैं। मानव समाज में बालिकाओं का कम महत्व पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व को लेकर संशय पैदा कर रहा है क्योंकि जहां महिला नहीं होगी, वहां नया जन्म भी नहीं होगा। प्रति बालक बालिका अनुपात में लगातार आ रही कमी इस मुद्दे को भली-भांति स्पष्ट कर रही है। इसलिए, लिंग निर्धारण, कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, बेटी बचाओ, बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है।”
इस अवसर पर सेवाकर्मियों ने स्वयं से भोजन पकाया और सभी ने सामूहिक रूप से भोजन किया। सेवाकर्मियों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जानकी द्विवेदी, रूपा , अनुप्रिया आदि ने प्रतिभाग किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डा. हेमंत कुमार बघेल एवं द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा. गौरव पांडेय और वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. सीमा कुमारी ने भी सेवाकर्मियों को राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।

जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट