आज दिनांक 18.10.2021 को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कौशांबी जनपद के नेवादा विकास खंड के ग्राम पंचायत कादिरपुर नेवादा में 2 ग्राम संगठन (जागृति एवं विकास महिला ग्राम संगठन) का उदघाटन किया गया।

उदघाटन के दौरान ब्लॉक मिशन प्रबंधक विश्वनाथ केशरवानी व जय प्रकाश सिंह द्वारा समूह के सदस्यों को ग्राम संगठन के बारे में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सीआरपी माया देवी, चुन्नी देवी, स्वयं सहायता समूह से दीपा देवी, अनुराधा देवी, रोशनी देवी और स्वयं सहायता समूह की करीब 60 सदस्य उपस्थित रहे।

इंडियन न्यूज़ 20 कौशांबी ब्यूरो चीफ राकेश दिवाकर की रिपोर्ट