*राम भरोसे चल रहा है स्वास्थ्य उपकेंद्र*
जनपद कौशांबी चायल तहसील अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र नटका राम भरोसे चल रहा है यहां पर ना ही कोई एनम व ना ही कोई आंगनबाड़ी व ना ही कोई आशा बहू दिख रही है ग्राम व क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यहां पर ना ही किसी प्रकार की व्यवस्था दिखाई पड़ रही है और यह स्वास्थ्य उप केंद्र बंद पड़ा रहता है ना ही कोई इसकी जांच की जा रही है इतनी बड़ी समस्या की ना कोई आला अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई कर रहे हैं गर्भवती महिलाओं के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यहां पर इतना स्टाफ होने के बावजूद कोई मौजूद नहीं रहता योगी सरकार की मानसिकता पलीता लगा रहे कर्मचारी व जिले के अधिकारी सभी मनमाफिक काम कर रहे हैं किसी को किसी भी प्रकार की कोई डर नहीं है जब मन चाहा चले आए और जब मन चाहा चले गए इसी तरह चल रहा है स्वास्थ्य उप केंद्र नटका थाना चरवा तहसील चायल जनपद कौशांबी