महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि उनकी पार्टी अंधेरी ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में होने उचपुनाव में अपना उम्मीदवार अब नहीं उतारेगी. चंद्रशेखर ने मुर्जी पटेल के नामांकन वापस लेने की घोषणा की है.
राज ठाकरे ने रविवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस को पत्र लिख कर कहा था कि बीजेपी को अंधेरी पूर्व विधासभा के उपचुनाव में ऋतुजा लटके के सामने उम्मीदवार नहीं देना चाहिए.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा था, “विधायक रमेश लटके की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रणनीतिक भूमिका के बाद अंधेरी (पूर्व) विधानसभा उपचुनाव के संबंध में उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस से विनम्र अपील.”
“रमेश लटके एक अच्छे कार्यकर्ता थे, उनकी शिव सेना शाखा प्रमुख से विधायक तक की यात्रा की थी. भाजपा को देखना चाहिए कि उनकी पत्नी ऋतुजा लटके विधायक बनें. हमें लगता है कि वह विधायक बनेंगी तो दिवंगत नेता की आत्मा को शांति मिलेगी.”