मा0 राज्यपाल महोदया ने इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक विजयनगरम हाॅल और सेवन स्टोरी बिल्डिंग का फीता काटकर किया उद्घाटन
इलाहाबाद संग्रहालय में ‘प्रयागराज परिक्षेत्र में गंगा की सांस्कृतिक विरासत’ शीर्षक प्रर्दशनी का मा0 राज्यपाल महोदया ने किया शुभारंभ
04 मार्च, 2021 प्रयागराज।
मा0 राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल गुरूवार को इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय स्थित अद्भूत नक्काशी एवं खुबसूरती से लिपटा ऐतिहासिक विजयनगरम हाॅल और सेवन स्टोरी बिल्डिंग का फीता काटकर उद्घाटन किया। हाॅल में कुछ देर बैठकर हाॅल का अवलोकन किया। विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा मा0 राज्यपाल महोदया को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। साथ ही मा0 राज्यपाल द्वारा हाॅल पर आधारित विशेष डाक कवर जारी किया गया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा लगायी गयी 36 महान विभूतियों के चित्रों की प्रदर्शनी का अनावरण करते हुए अवलोकन भी किया। उन्होंने विजयनगरम हाॅल में गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं विश्वविद्यालय के प्रांगण में शीघ्र खुलने वाले कामधेनू चेयर के लिहाज से गायों के संरक्षण की भावना का दर्शाती एक गाय और बछड़े की प्रतिमा का उद्घाटन किया। मा0 राज्यपाल महोदया ने प्रतिमा में बनी गाय को पवित्रा नाम से सम्बोधित किया और बछड़े को गौरा नाम दिया। इन कला कृत्रियों को बनाने वाले कारीगरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपित प्रो0 संगीता श्रीवास्तव, मा0 सांसद इलाहाबाद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहेे

मा0 राज्यपाल महोदया इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत इलाहाबाद संग्रहालय आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। माननीय राज्यपाल ने संग्रहालय के आनंद कुमार स्वामी प्रर्दशनी कक्ष में लगी ‘प्रयागराज परिक्षेत्र में गंगा की सांस्कृतिक विरासत’ शीर्षक प्रर्दशनी का शुभारंभ किया। निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय डॉ सुनील गुप्ता ने माननीय राज्यपाल महोदया और श्री महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव माननीय राज्यपाल को प्रर्दशनी का भ्रमण कराया। इसके पश्चात संग्रहालय में प्रस्तावित

आजाद वीथिका की प्रगति निरीक्षण महोदया को श्री एन.रामदास अयृयर एन.सी.एस.एम, दिल्ली ने कराया। इसके पश्चात नवनिर्मित सी.सी.टी.वी.कन्टरोल रूम, उच्चीकृत पावर सब स्टेशन,एंव फायर अलार्म सिस्टम का लोकार्पण के बाद आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय महोदया ने प्रस्तावित आजाद वीथिका के निर्माण की अंतिम स्वीकृति प्रदान करते हुए संग्रहालय परिसर में बाहर व भीतर बच्चों के लिए .
कृयात्मक गतिविधियों से युक्त पार्क जिसमें राक पेंटिंग व प्राचीन लिपियों के सीखने व आत्मनिर्भर भारत के तहत बनने वाले खिलौनों को लगाने को निर्देशित किया। साथ ही संग्रहालय की वीथिकाओं में डिजिटल कैप्शन लगाने का सुझाव दिया और संग्रहालय को विश्वविद्यालयों से शोध को बढ़ावा देने के लिए सहयोग का सुझाव दिया। बैठक में श्री महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव माननीय राज्यपाल, डॉ सुनील गुप्ता,निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय,श्री भानुचंद गोश्वामी, जिलाधिकारी प्रयागराज, वित्त एवं लेखाधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह,श्री एन.रामदास अय्यर, एन.सी.एस.एम दिल्ली, डॉ क्षेत्रपाल, डॉ ओंकार ए वानखेड़े,उपसंग्रहपाल व सी.पी.डब्लू.डी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।