मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. राजू के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है.
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. राजू के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है. राजू का उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से बेहद खास रिश्ता था, क्योंकि उनका पैतृक घर और मामा का घर उन्नाव में ही है. राजू के निधन की सूचना मिलते ही उनके मामा के गांव बीघापुर तहसील क्षेत्र के बेहटा ससान में गम का माहौल छा गया. बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग सभी दुखी हो गए. वहीं उनके मामा के बेटे भी गमगीन हो गए.
गांव वालों ने बताया कि राजू बचपन में मां और भाइयों के साथ यहां आते-जाते थे. राजू के मामा के घर के ज्यादातर लोग बाहर रहने लगे हैं. मामा का मकान भी खंडहर में तब्दील हो गया है. घर के सामने बने मंदिर का जीर्णोद्धार राजू द्वारा कराया गया था. उसी मंदिर पर बैठ कर राजू की चर्चा करते थे. चबूतरे पर बैठे उर्मिला, रामकली चौरसिया, द्वारिका प्रसाद, रश्मि विश्वकर्मा, राज कुमारी, कंचन विश्वकर्मा, मुकेश, जगदेव निर्मल और किराने के व्यवसायी रामप्रकाश ने राजू श्रीवास्तव के साथ गांव आने पर गुजारे गए पलों को बताया. इस दुख की घड़ी से सभी की आंखें भर आई.