कौशाम्बी* राजकीय हाई स्कूल लौधना मे देश के पूर्ब प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरु की जयंती के अवसर पर बाल मेला का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ पुरन्दर वर्मा के नेतृव मे किया गया।
बच्चों ने बिभिन्न स्टाल लगकर ब्यवसाय कला का प्रदर्शन किया।मेले के बाद वाल सभा का भी आयोजन हुआ,जिसमें डॉ0 वर्मा ने अपने अभिभाषण मे कहा कि नेहरु जी कहा करते थे कि बच्चे ही भविष्य के निर्माता हैं।
सहायक अध्यापक नारायण बैस ने कहा कि नेहरु जी को बच्चे बहुत प्रिय थे इसीलिए नेहरु जी के जन्म दिवस को बाल दिवस के रुप मे मनाया जाता है।इस अवसर पर भानु प्रताप सिह्ं,पंकज सिह्ं,वेद प्रकाश चतुर्वेदी,मो0 साहिद,दिपाली सिह्ं,दीपिका सिह सहित स्कूल के छात्र छात्राएं और इलाके के लोग उपस्थित रहें।