सुमेरपुर भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती भाटुन निवासी सविता कुमारी गमेती भील इमरजेंसी डिलीवरी केस में बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पड़ने पर परिजनों ने सुमेरपुर में कई जगहों पर प्रयास किया लेकिन व्यवस्था ना हो पाई जिसकी सूचना रक्त कोष फाउंडेशन पाली के जिला संयोजक सुरेश कुमार माली गोयल सादड़ी को मिली उन्होंने सादड़ी से पुनाराम जी माली को भेजकर रक्तदान कर आया और महिला की जान बचाई ।

अस्पताल और परिजनों को बी पॉजिटिव ब्लड मिलने के बाद रक्खोष फाउंडेशन पाली के जिला संयोजक सुरेश कुमार माली गोयल सादड़ी और पुनाराम जी माली को आभार जताया और कहा कि रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं रक्तदान महादान हम हमेशा मानव जीवन सेवा के कार्य के लिए तैयार।