आज शाम 4 बजे कैबिनेट की होगी बैठक.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता मेँ होगी कैबिनेट.
अनुपूरक बजट के प्रस्ताव समेत दो दर्जन से अधिक प्रस्ताव पर चर्चा.
राजस्व निरिक्षकों की नायब तहसीलदार पद पर पदोन्नति के लिए नियमावली मेँ संशोधन को मिल सकती है मंजूरी.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ राजस्व कार्यपालक सेवा नियमावली मेँ तृतीय संशोधन का रखा जा सकता है प्रस्ताव.
उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग की नियमावली पर लग सकती है मुहर.
नियमावली मेँ आयोग मेँ अध्यक्ष व सदस्यों के चयन, कार्य विवरण, कार्य क्षेत्र की होगी जानकारी.
नियमवली को हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षकों की भर्ती का रास्ता होगा साफ.
माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड कॉलेज के कर्मचारियों के लिए लाभयत्री नियमावली पर लगेगी मुहर.
चक गंजरिया सिटी के पास 50 एकड़ भूमि प्राविधिक शिक्षा विभाग से लेकर ट्रिपल आईटी लखनऊ को निःशुल्क देने का प्रस्ताव.
समूह घ के कर्मियों को क़ृषि विभाग के विभिन्न विभागों मेँ समायोजित करने का रखा जायेगा प्रस्ताव.
उत्तरप्रदेश-
