ये वही धमाका था जिसने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को हमेशा के लिए सुला दिया.
राजीव गांधी हत्याकांडः वो धमाका जिसने पूरे भारत को दहला दिया
21 मई, 1991 का ये वाकया, भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर की राजनीति में एक अहम घटना माना जाता था.
तीस साल की एक नाटी, काली और गठीली लड़की चंदन का एक हार लेकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरफ़ बढ़ी.
जैसे ही वो उनके पैर छूने के लिए झुकी, कानों को बहरा कर देने वाला धमाका हुआ. 29 साल गुज़र गए उस धमाके को.
ये वही धमाका था जिसने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को हमेशा के लिए सुला दिया.