UPMSP द्वारा हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की 3 करोड़ से अधिक उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 16 से 31 मार्च तक संपन्न कराया जाएगा। शनिवार 9 मार्च 2024 को समाप्त हो रही बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के प्रदेश भर में बनाए गए मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचते ही जांच का काम शुरू कर दिया जाएगा।
