कोरोना संक्रमित व्यक्ति जहां ज्यादा पाए गए उन्हीं जिलों के हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए-डीजीपी
अगर लोग वहां पर आवागमन करते तो संक्रमण फैल सकता था-डीजीपी
संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कंपलीट लॉक डाउन किया गया-डीजीपी
कुछ ऐसी सूचनाएं आ रही थी संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में हो रहा-डीजीपी
व्यक्ति से परिवार या फिर मिलने वाले लोगों को संक्रमण हो सकता था-डीजीपी
डोर स्टेप पर सभी को आवश्यक सेवाएं मिले उसकी व्यवस्था की गई-डीजीपी
वाहनों और बाहर के लोगों का आवागमन हॉटस्पॉट पर रोका गया है-डीजीपी
संक्रमित व्यक्ति अगर दूसरी जगह जाएगा तो वहां पर भी संक्रमण को सकता है इसलिए पूरी सावधानी बरत रहे-डीजीपी
कोई बाहर ना निकले संक्रमण फैलने से रोकने के हर कदम उठाए गए-डीजीपी
सभी हॉटस्पॉट पर लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा-डीजीपी
लॉक डाउन तोड़ने वालों पर विधिक कार्यवाही की जा रही है-डीजीपी
पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां पेट्रोलिंग कर लगातार अपील कर रही-डीजीपी
पुलिस वाहनों के लाउडस्पीकर से लगातार अपील की जा रही है-डीजीपी
खाद्य रसद विभाग सभी जगह राशन और आवश्यक सामग्री पहुंचा रही-डीजीपी
सील हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी राशन और आवश्यक सेवाएं पहुंचाई जा रहीं-डीजीपी