प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि “मैं जानता हूँ कि आज का दौर युद्ध का नहीं है और मैं इस सिलसिले में फोन पर भी आपसे बात कर चुका हूं.” पुतिन ने कहा कि भारत और चीन ने यूक्रेन में “शांतिपूर्ण बातचीत” का समर्थन किया है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘शांतिपूर्ण बातचीत’ की पेशकश पर टिप्पणी की है. एक महीने पहले उज्बेकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने युद्ध को लेकर पुतिन के साथ मतभेद जाहिर किए थे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यह भी कहा कि उन्हें यूक्रेन युद्ध पर कोई पछतावा नहीं है. पुतिन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि रूस जो भी कर रहा है, सही कर रहा है. पुतिन से एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों ने पूछा कि क्या यूक्रेन युद्ध पर उन्हें कोई पछतावा है, उन्होंने सिर्फ एक शब्द में कहा ‘नहीं’.