(मुंबई) वसई ईस्ट शिवनगर के रहने वाली लड़की ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।बुधवार शाम करीब 4 बजे दीपिका योगी ने कमरे में जाकर पंखे पर लटककर आत्महत्या कर ली।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।लड़की के पिता अशोक कुमार योगी से हमारे संवाददाता इफ्तेखार रिजवी ने बात किया तो दीपिका योगी के पिता ने बताया.हम सब जब सुबह काम पर जाने लगे तो लड़की ने सर में दर्द बोल कर घर पर रुक गई. शाम को जब घर वापस आकर देखा तो पंखे पर लटकी हुई मिली.सूचना पर वॉल्यू पुलिस स्टेशन के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही |पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.आत्महत्या किस वजह से की गई है इसकी जानकारी अब तक नहीं लग पाई है.मुंबई वसई ईस्ट से इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तेखार रिजवी की खास रिपोर्ट.