चरवा थाना क्षेत्र के कुड़ापुर गांव के पास बाग में युवक का मिला शव।युवक के गले पर देख रहे है रस्सी के निशान। युवक की गला घोंटकर की गई हत्या। परिजनों का जुआ में जीत-हार को लेकर हत्या करने का आरोप। सूचना पर पहुचीं पुलिस जांच में जुट गई है।
*युवक का गला घोट हत्या कर शव को फेंका झाड़ियों में*
कौशाम्बी।चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैयद सरावा कूड़ापुर गांव में महरोज पुत्र वकील खां का गला घोट कर किया गया। हत्या और शव को झाड़ी में फेंक दिया।यह सब देख कर ग्रामीणों में फैली दहशत तरह-तरह की हो रही। चर्चा तुरंत ही चरवा थाना व 100 डायल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही फौरन मौके पर पहुंचीं। 100 डायल पुलिस पीआरवी-1212
Hc मुकेश कुमार;Hc देवेंद्र, C रविंद्र व चालक गिरजाशंकर ने मौके पर दो आरोपी को आ रेस्ट कर चरवा पुलिस थाने को सुपुर्द किया। तभी मय फोर्स के साथ पहुंचे। और सूचना से अवगत कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन व एसपी घटना स्थल पर पहुंचे। चरवां थानाध्यक्ष और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और जांच में जुटी चरवा पुलिस