*कौशाम्बी।** जिले में यातायात माह में यातायात पुलिस सक्रिय है और गलत तरीके से वाहन चलाने वाले वाहनो और चालको के विरूद्ध अभियान चलाकर पुलिस कार्यवाही कर रही है नवम्बर माह के प्रथम दिन से यातायात पुलिस द्वारा वाहनो की चेकिंग का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह दिनो दिन बढ रहा है चौथे दिन आज यातायात निरीक्षक की टीम ने जिले के करारी, सिराथू, करन चौराहा, पतौना पुल, सहित विभिन्न स्थानो पर वाहनो की चेंकिंग लगाकर 43 वाहनो के अभिलेखो की जॉच की है और अभिलेखो में कमी पाये जाने पर 16500 रूपये जुर्माना वाहनो से वसूला है और वाहनो के अभिलेख पूर्ण न दिखा पाने पर 14 वाहनो का यातायात पुलिस ने चालान कर दिया है और जॉच के दौरान लगभग 200 से अधिक वाहन स्वामियो के अभिलेख पूर्ण पाये गये थे जिन पर जॉच के बाद उन्हे जाने दिया गया है। आज के इस सघन जॉच में यातायात निरीक्षक रवीन्द्र त्रिपाठी,यातायात उपनिरीक्षक संत लाल, यातायात उप निरीक्षक लालचन्द्र सहित विभिन्न लोग शामिल रहे है। यातायात माह के दौरान ओवरलोडिंग करने वाले वाहनो अशलील स्टीकर लगाने वाले वाहनो अशलील गाना बजाने वाले वाहनो/चालको के विरूद्ध अभियान चलाकर आज यातायात पुलिस ने कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हे कठोर शब्दो में चेतावनी देकर सुधरने का मौका दिया है।