*यह नेता नहीं है बेटा बनकर कार्य कर रहे है कौशांबी जिला में *
कौशांबी उत्तर प्रदेश
जी हां आज ऐसे होनहार नेता की बात कर रहे हैं जिन्होंने कौशांबी जिले में बेटा बनकर कार्य किया और अपने कार्य शैली बदौलत आज अपनी एक अलग पहचान बना लिया है. पुरानी कहावत तो बड़ा सुना होगा आप लोग ने. जैसे चुनाव नजदीक आते हैं सब नेता बाहर आना शुरू कर देते हैं जैसे एक चींटी के बिल में पानी जाने से सब चींटी बाहर आ जाती है वैसे ही सब अलग-अलग पार्टी के नेता बाहर आकर जनता के हमदर्द बनना शुरू हो जाते हैं और जैसे चुनाव खत्म होता है पता ही नहीं चलता कहां से आए कहां चले गए. लेकिन एडवोकेट दानिश अली प्रदेश उपाध्यक्ष बीएमपी पार्टी. कोरोनावायरस महामारी का संकट रहा है बाढ़ से पीड़ित परिवार का संकट रहा हो. दलित मुस्लिम भाई पर किसी ने बल प्रयोग किया हो. दानिश अली मात्र एक ऐसा नेता है जिन्होंने हर घड़ी कदम से कदम मिलाकर साथ खड़े रहे और पूरी मदद किया. आइए क्यों नहीं इनके कार्यशैली को हम दिल से सलाम करें. और ईश्वर से प्रार्थना करें कि इन्हें और शक्ति दे ऐसे ही अच्छे कार्य करने की.
*मोहम्मद अहमद क्राइम चीफ ब्यूरो कौशांबी*