यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान के पार, निचले इलाको में भरा पानी, गांव में डर का माहौल बना हुआ

कौशांबी मंझनपुर ग्राम कोसम इनाम हर जगह बाढ़ देखकर जमुना के किनारे बसे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है लोगों का कहना है पहले ही लोग बाढ़ से पीड़ित हैं और दिक्कतों का सामना कर रहे हैं अगर अब और पानी आ गया तो कैसे करेंगे. सरकार की तरफ से अब तक कुछ मोहिया भी नहीं कराया गया खाना कमाना मुश्किल हो रहा है घर में बंदे जानवर को खिलाने में दिक्कत हो रही है खेत में ज्यादा पानी हो जाने के कारण चारा भी नहीं दे पा रहे हैं ऐसे मुसीबत में कोई आगे आकर उनकी मदद नहीं कर रहा है उनके दुख की पीड़ा देखते हुए इंडियन न्यूज़ के संवाददाता संजय हेला वहां पहुंचकर खास उनसे बातचीत की देखिए खास रिपोर्ट.

संजय हेला इंडियन न्यूज़ 20 बेरूई कौशांबी