मौत बांटते कौशांबी चायल CHC अस्पताल सरकारी अस्पताल असुविधा के अभाव मे महिला की हुई मृत्यु
सूत्र से पता चला कि डॉक्टर की लापरवाही से हुई है मौत

कौशांबी चायल CHC अस्पताल में सुशील कुमार अपनी पत्नी सरिता देवी उम्र लगभग 30 वर्ष का डिलीवरी कराने सीएचसी अस्पताल ले गए जहां उनकी नॉर्मल डिलीवरी कराई गई नर्स द्वारा नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद अचानक मरीज की हालत बिगड़ने लगी जिससे नर्स व दायी डॉक्टर ना होने से घबरा गए और अफरा तफरी का माहौल बनने लगा और कुछ ही मिनट में मरीज की

सांसे थम गयी वही सरिता देवी अपने पीछे एक 4 वर्ष की लड़की छोड़ गई वही सांसे थमते ही परिवार में कोहराम मच गया जैसे-जैसे सूचना परिवार के रिश्तेदारों में हुई मौके पर परिजन भी पहुंचे नजर आए और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप भी लगाते नजर आए वहीं परिजन का कहना है डॉक्टर यहां बराबर रहते तो हमारे मरीज की मौत नहीं होती. आपको बता दें हमारी टीम ने इसके पहले सर्च ऑपरेशन किया था जिसमें डॉक्टर की मौजूदी रात में नजर नहीं आई न ही कंपाउंडर न ही

फार्मासिस्ट की मौजूदगी नजर आई एक नर्स के सहारे चल रहा है रात में CHC अस्पताल जब हमारे संवाददाता ने उच्च अधिकारी सीएमओ को अवगत कराया और मामले की जानकारी दी तो सलाह दिया प्रभारी से बात करने का प्रभारी ने उस रात फोन नहीं उठाया दुबारा बताया गया तो सीएमओ कौशांबी ने भी फोन किया तो उनका भी फोन नहीं उठा यह है सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों का हाल उच्च अधिकारियों की भी नहीं सुनते बात जिससे आए दिन सरकारी अस्पतालों में होती है मौत जिसका खामियाजा भुगतते हैं परिजन खबर लिखे जाने तक मायके पक्ष नहीं था मौजूद.
इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ कौशांबी राकेश दिवाकर.
+919648518828