मोबाइल चोरों का कहर
पालघर वसई ईस्ट भोइडापाड़ा और राजावाली के बीच लगभग साल भर से करीब शाम के 4:00 बजे से मोबाइल चोरों का कहर छाने लगा है कोई भी व्यक्ति मोबाइल से बात करते हुए आता है घर की ओर तभी बाइक से आते हैं मोबाइल चोर मोबाइल छीन कर के भाग जाते हैं मोहम्मद पप्पू कमल इसी तरीके और भी व्यक्तियों के मोबाइल छीन कर के भाग चुके हैं इनका कहना है कि बात करते हुए या हाथ में मोबाइल देखते हैं बाइक से आते हैं और बाजी ने बाइक को सिलो करते हैं और मोबाइल छीन करके भाग जाते हैं इंडियन न्यूज़ 20 सैयद इफ्तिखार हुसैन