कौशाम्बी
*मोदी सरकार का जरा सा भी नही रह गया खौफ,आम जनता आये दिन मच्छरों के चलते डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी के होते है शिकार*
*करारी में लगातार डेंगू दे रहे दस्तक फिर भी आलाधिकारी मौन*
*पीड़ित के पिता ने कस्बे में साफ सफाई व दवा छिड़काव कराने के लिए उच्चधिकारियों से लगाई गुहार*
*या माने तो सिर्फ कागजों पर ही साफ सफाई दिख रहा है काली माता मन्दिर के आस पास गन्दगी का अमबार*
*करारी कौशाम्बी* :- आपको बता दे कि आज से दो दिन पहले करारी में डेंगू जैसे खतरनाक रोग से बढ़ रहे मरीज को लेकर कस्बे में साफ सफाई व दवा छिड़काव न होने को लेकर खबर को विधान केसरी अखबार में बड़ी प्रमुखता से प्रकशित की गई थी ।फिर भी आलाधिकारी इस तरफ घ्यान नही दिए।जिससे कस्बे में आये दिन साफ सफाई व दावा छिडकाव न होने के कारण मच्छरों का आतंक इस कदर फैल गया है कि आये न आये दिन कस्बे में किसी न किसी को डेंगू का शिकार होना पड़ता है।कस्बे के ही राकेश कुमार के घर मे उनके दो बच्चों व उनके भाई के लड़के को डेंगू हो गया था।जिससे उसमे एक कि हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए प्रयागराज लेके गए थे ।हालांकि एक हफ्ते के बाद हालात सुधार होने पर घर लेकर चले आये हालात में पहले से सुधार बताया जा रहा है। करारी टाउन एरिया प्रशाशन को मोदी सरकार एवं उच्चधिकारियों का जरा सा भी खौफ नही रह गया है ।आखिर आलाधिकारी मौन क्यों है ।क्या आलाधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है । आखिर आलाधिकारी कस्बे की तरफ ध्यान क्यों नही दे रहे है। कस्बे में आज एक हफ्ते से ज्यादा दवा छिडकाव व साफ सफाई न होने के कारण मच्छरों के प्रकोप बढ़ रहा है ।जिससे मच्छरों के कारण डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी उत्पन हो रही है।इसको लेकर कस्बे वासियों में काफी रोष है और कस्बे के लोगों में साफ सफाई दवा छिड़काव न होने के कारण मच्छरों के कारण डेंगू जैसी भयंकर बीमारियों से कस्बे वासियों में दहसत का माहौल बना हुआ है।पीड़ित के पिता ने उच्चधिकरियों को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कस्बे में साफ सफाई व दवा छिडकाव कराने की मांग की है ।