पीएम मोदी जम्मू (PM Modi Jammu Visit ) के मौलाना आजाद स्टेडियम पहुंचे प्रधानमंत्री की रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर खई रूटों में बदलाव किया गया है। यहां कई स्कूलों के साथ मंगलवार को जम्मू विश्वविद्यालय भी बंद रहेगा तो वहीं पर कश्मीर विश्वविद्यालय ने मौसम को देखते हुए सोमवार व मंगलवार को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के (PM Modi Jammu Visit ) मौलाना आजाद स्टेडियम पहुंच गए। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। पीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व रूटों के बदलाव के कारण मंगलवार को जम्मू विश्वविद्यालय बंद है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की तरफ से जारी आदेश के तहत वीवीआइपी दौरे को देखते हुए विश्वविद्यालय कैंपस को बंद रखने का फैसला लिया है।