मोगा में दवाइयों की दुकान पर ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस के द्वारा की गई रेड ।
हालांकि डीसी मोगा की तरफ से इस दवाई की दुकान को जारी हुआ था पास ।
लेकिन सिर्फ अल्टरनेट दिनों पर ही खोल सकता था दुकान ।
कोरोना वायरस के चलते जहां डीसी मोगा की तरफ से किराना की दुकानों और दवाइयों की दुकानों को पास जारी किए गए थे ।
वहीं कुछ मेडिकल स्टोरज़ पर सिर्फ और सिर्फ अल्टरनेट दिनों में दुकान खोलने के लिए पास जारी किए थे । लेकिन आज मोगा की ड्रग इंस्पेक्टर मेडम सोनीया और पुलिस पार्टी की तरफ से एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई और पाया गया कि वह आज बिना अनुमति के दवाइयां बेच रहा है ।
वहीँ जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर मैडम सोनिया ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर मोगा संदीप हंस की तरफ से कुछ मेडिकल दुकानों को अल्टरनेट डेज पर खोलने की अनुमति थी लेकिन हमें शिकायत मिली थी कि यह मेडिकल स्टोर आज बिना अनुमति के ही दुकान खोले हुए हैं और दवाइयां बेच रहा है । उन्होंने कहा था ना कि इस मेडिकल दुकान वाले के पास पास तो है लेकिन आज वह खोल नहीं सकता था । जिसके चलते पुलिस पार्टी समेत आज रेड की गई है और उसका पास रद्द कर दिया गया है ।
आइए सुनाते हैं क्या कहना है ड्रग इंस्पेक्टर सोनिया जी का इस मामले में
जानकारी देते हुए मेडिकल स्टोर के मालिक ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए दुकान पर दवाई लेने आया था और बाहर एक ग्राहक खड़ा देख उसको भी दवाई दे दी , ठीक उसके बाद ही पुलिस पार्टी द्वारा रेड की गई । उन्होंने कहा कि आज के लिए मेरे पास नहीं था ।
आइए सुनाते हैं क्या कहना है दुकान मालिक का इस बारे में
इंडियन न्यूज़ 20 के साथ संवाददाता कशिश सिंगला की खास रिपोर्ट.