मोगा पुलिस की और से निकाला गया फ्लैग मार्च
कारोना वाइरस के चलते पंजाब में चल रहा
कर्फ्यू अब एक मई तक बड़ा दिया गया है वही जनता को घरो में रहने और सोसल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए आज मोगा पुलिस की और से एस.पी.डी हरिंदर पाल सिंह की अगुवाई में जिला पुलिस के मुलाजिमो और अधिकारियों दुवारा मोगा शहर और मोगा जिले के अलग लग गावो में फ्लैग मार्च निकाला गया।
वही इस मोके एस पी डी हरिंदर पाल सिंह ने आम जनता से अपील की वेह अपने घरो में रहे मुह पर मास्क लगाये और सोसल डिस्टेंस बना कर रखे ताकि कारोना जेसी भयानक बिमारी पर काबू पाया जा सके
मोगा से कशिश सिंगला की रिपोर्ट।