मोगा का अरुण कुमार एक्टिवा स्कूटर पर अपनी बारात लेकर लड़की के घर
मोगा में आज मोगा के रहने वाले अरुण कुमार ने एक अनोखी मिसाल क़ायम कर दी अरुण कुमार ने आज अपनी पत्नी को एक्टिवा स्कूटर पर ही ले शादी करके वापस अपने घर परवाना नगर ले आया और रस्ते में लोग उसको खड़ खड़ करके देख रहे थे और अरुण कुमार ने प्रेस को बताया की लॉक डाउन कर्फु को देखते हुए उसने सर्कार का साथ दिया और बगैर एकठ किये हुए अपनी एक्टिवा स्कूटर पर ही बैठ कर अपनी होने वाली पत्नी के घर बारात ले गया और अरुण ने बताया की हमने सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा है और शादी में पांच लोग ही गए थे और हमारा और लड़की के परिवार का कोई भी नाजायज खर्चा नहीं हुआ और अगर हम अब शादी में बारात लेकर जाते तो बहुत फालतू खर्चा होता और अरुण ने प्रेस को बताया की में लोगो को सन्देश देना चाहता हु की लोग भी मेरी तरह आगे आये और नाजायज खर्चे से बचे और हमने लॉक डाउन को देखते हुए शादी के लिए बाकायदा परमिशन भी ली थी और में और मेरा परिवार इस शादी से बहुत खुश है
संवाददाता मोगा से कशिश सिंगला एवं जगराओं से रोकी चावला की रिपोर्ट